हापुड़, सितम्बर 1 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में वर्ष 2014 में हुए नीरज शर्मा हत्याकांड में 11 साल से फरार दो हत्यारोपियों ने यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों आरोपियों पर एसपी ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों की तलाश में पुलिस कई सालों से दर दर की ठोकरें खा रही थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका था। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में 13 जुलाई 2014 को देवलोक कालोनी निवासी नीरज शर्मा की पारिवारिक प्रॉपर्टी के कब्जे को लेकर घर में घुसकर गोली माकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में विभिन्न धाराओं में कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस हत्याकांड में नामजद मंदीप शर्मा और उसका भाई संदीप शर्मा तभी से फरार चल रहे थे। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनो...