गोपालगंज, अगस्त 12 -- 10 अगस्त 2014 को फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु फुलवरिया के एक शख्स से हुई थी लूट 23 जुलाई को इस मामले में आरोपित के एक साथी को पुलिस ने शिवहर से किया था गिरफ्तार उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप 11 साल पूर्व हुई लूटकांड के फरार एक आरोपित को पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जगतौली गांव निवासी संजय राम उर्फ हरिश्चंद्र राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त 2014 को फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु फुलवरिया गांव निवासी विनय प्रताप राय अपनी बाइक से गोपालगंज से घर लौट रहे थे। देर शाम वृंदावन गांव के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे 10 हजार रुपये नगद, मोबाइल और बाइक लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कि...