बांदा, अक्टूबर 6 -- बुंदेलखंड के बांदा में कर्ज से परेशान एक किसान ने खुदकुशी कर ली। उसने करीब 11 साल पहले 57 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जो बढ़कर 1.44 लाख रुपये हो गया था। परिजनों का आरोप है कि बैंक की ओर से दो अगस्त को नोटिस जारी किया गया था। इसमें कुर्की का भी जिक्र था। इसके अलावा 10 अक्टूबर को लोक अदालत में कर्ज भरपाई पर सुनवाई भी होनी थी। इसी से आहत होकर उन्होंने जान दे दी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के अमली कौर गांव के मजरा भगदरा डेरा निवासी 57 वर्षीय रामकिशोर पुत्र द्वारिका निषाद रविवार रात घर से गुटखा लेने जाने की बात कहकर निकले थे। मां शिवकली ने बताया कि देर रात तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। सोमवार सुबह शव घर से थोड़ी दूर सड़क किनारे लगे पेड़ से अंगौछे के सहारे शव लटकता मिला। मां शिवकली ने बताया कि 23 जुलाई 2014 को बेटे ने ...