अलीगढ़, मई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देशभर में डॉक्टर डेथ के नाम से चर्चित छर्रा के गांव पुरैनी के रहने वाले डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कई राज्यों में अपने अपराध का खौफ फैला दिया था। छर्रा थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट में 19 मुकदमों की फेहरिस्त है। इसमें 11 साल पहले वर्ष 2014 में छर्रा के एक व्यापारी को उसने राजस्थान की जेल में रहने के दौरान गोली मरवाई थी। दो दिन उससे रंदगारी भी मांगी। दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए। न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हुई। लेकिन, भागदौड़ के चलते व्यापारी ने मुकदमे खत्म करा दिए। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी डॉ. देवेंद्र शर्मा टैक्सी चालकों की हत्या कर मगरमच्छों को खिला देता था। उस पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दर्जनों टैक्सी चालकों की हत्या करने के साथ 1994...