उत्तरकाशी, जून 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि देशभर में गरीब कल्याण और समावेशी विकास के 11 वर्ष पूरे होने पर आज उत्तराखंड भी गर्व के साथ इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बन रहा है। इस अवधि में राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर शहरी कस्बों तक, जन-केन्द्रित योजनाओं ने विकास को नई दिशा देने का काम हुआ है। कहा कि सीमांत जिले के इस क्षेत्र के 11 गांवों में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 900 किलोमीटर की महत्वाकांक्षी परियोजना उत्तराखंड के चार धामों (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, और बद्रीनाथ) को हर मौसम में सुलभ बनाने के लिए शुरू की गई जो कि अब पूर्ण ह...