हाथरस, जून 26 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के एक गांव में बकरी चरा रहे एक किशोर ने छह साल के बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। इस बात की जानकारी बच्चे के परिजनों को हुई तो शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं बच्चे को पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 साल व छह साल के दो किशोर बुधवार की दोपहर को करीब तीन बजे खेत में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान 11 साल के किशोर ने छह साल के बच्चे को अपनी बातों में फसाया और खेत में ले जाकर उसके साथ कुकर्म कर डाला। बच्चा रोता हुआ अपने घर पर पहुंचा और घटना कर जानकारी परिजनों को दी। यह सुनकर परिवार के लोग सन्न रह गए और फिर बच्चे को साथ में लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त...