गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के ऊंचवा मोहल्ले से 11 साल की एक बच्ची 11 दिनों से लापता है। घटना 11 जून शाम की है, जब वह रोज़ की तरह घर से सामान लेने निकली थी। उसके बाद से ही उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। तीन साल की उम्र से बच्ची को पाल रहे सेवानिवृत्त रेलकर्मी फैजुद्दीन और उनके परिवार के लोग अनहोनी की आशंका में परेशान हैं। अब तक की खोजबीन और थाने में केस दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनों ने बताया कि बच्ची बिल्कुल सामान्य ढंग से घर से निकली थी। मोहल्ले के किराना स्टोर पर अक्सर जाती थी, लेकिन उस दिन लौटकर नहीं आई। उन्होंने मोहल्ले, रिश्तेदारी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों, हर संभावित स्थान पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की तहरीर पर तिवारीपुर थाना...