नई दिल्ली, मार्च 18 -- बरेली में घर में मृत मिली बच्ची के पोस्टमार्टम में रेप और गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। उसे नशा देने के भी सबूत मिले हैं। परिवार वाले पहले पेट में दर्द के कारण मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुके थे। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मिली एक सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को वारदात के पीछे मुहल्ले के ही नाबालिग किशोर का हाथ होने की आशंका है। किशोर फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुवायां के एक गांव में रहने वाले दलित समुदाय के दंपति 11 वर्षीय बेटी के साथ दो साल से फरीदपुर में रहते थे। बच्ची की मां प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करती है और पति मजदूरी करता है। शनिवार को दोनों रिश्तेदारी में होली मिलने गए थे और उनकी बेटी घर में अकेली थी। श...