हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ एक दुकानदार ने अश्लील हरकत कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 19 सितंबर की रात वह अपनी सहेली के जन्मदिन समारोह में गई थी। कार्यक्रम के दौरान उसे दूध लेने के लिए नीचे भेजा गया। उसी दौरान दुकानदार तसलीम ने बहला-फुसला कर पास के कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद उसने घर पहुंचते ही पूरी घटना अपनी मां को सुनाई। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट ...