महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने गौनरिया बाबू में शुभारंभ किया। कहा कि चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि से विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू हुई है। पहली बार वैज्ञानिक गांव में पहुंचेंगे। कहा कि 11 साल में पूरे देश में खेती में नवाचार हुआ है। एमएसपी तय हुई है। किसानों को अच्छे बीज मिल रहे हैं। लैब टू लैंड अभियान शुरू हुआ है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों को अपने एजेंडे से बाहर कर दिया था। बीज, खाद और पानी के लिए किसान परेशान हो रहे थे, लाइन लगाकर लाठियां खाते थे। लेकिन अब पीएम के एजेंडे में किसान हैं। इसलिए मृदा हेल्थ कार्ड बन रहा है। किसान समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है। उप कृषि निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य दुनिया की खाद्य टोकरी बनना ह...