रुद्रप्रयाग, अगस्त 25 -- केदारनाथ से वासुकीताल घूमने गए मेडिकल टीम के 11 सदस्यीय दल में एक डॉक्टर रास्ता भटक गया और टीम से बिछुड़ गया। जब दल में एक सदस्य नहीं दिखा तो सभी परेशान हो गए और उन्होंने एनडीआरएफ को इस बात की सूचना दी। खबर मिलते ही एनडीआरएफ टीम ने खोजबीन की किंतु पहले दिन उन्हें कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन टीम को डॉक्टर की लोकेशन पहाड़ी पर एक बड़े पत्थर की ओर मिली और डॉक्टर को सुरक्षित खोज निकाला गया। जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को केदारनाथ 11 सदस्यीय मेडिकल टीम 12 किमी दूर वासुकीताल घूमने गई। टीम में एक सदस्य लापता हो गया। इस बीच केदारनाथ सेक्टर मजिस्ट्रेट नवजोत सिंह ने एनडीआरएफ को सूचना दी कि 11 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम में एक सदस्य देर सांय तक भी वासुकीताल से वापस केदारनाथ बेस कैंप नहीं पहुंच पाया है। एनडीआरएफ की टीम शाम 8:30 बज...