संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी रोमियों अभियान में 170 स्थानों पर 2277 व्यक्तियों को चेक किया। 118 शोहदों से माफीनामा भरवाया। जबकि 11 शोहदों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की। 1451 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने 475 व्यक्तियों को चेक हुए एक शोहदा पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करते हुए शांतिभंग की कार्रवाई किया। 167 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा और 10 शोहदों से माफीनामा भरवाया। दुधारा पुलिस ने 250 व्यक्तियों को चेक किया। 02 शोहदो के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई किया। 160 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा और 16 शोहदों से माफीनामा भरवाया। महिला थाना पुलिस टीम ने 170 व्यक्तियों को...