जहानाबाद, फरवरी 22 -- शहर के गांधी मैदान में शहादत दिवस समारोह का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। देश की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहादत दिवस का आयोजन 23 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल उन अमर बलिदानियों की याद दिलाएगा, बल्कि हमारे भीतर राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को भी जागृत करेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके परिजनों को सम्मानित करना है। इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से 11 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि उनकी वीरता और बलिदान की गाथा हमेशा के लिए अमर रहे। कार्यक्रम में उन वीर शहीदों की कहानियों को वीडियो स्टोरीज के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, ...