रामपुर, अप्रैल 10 -- लगातार बढ़ रही गर्मी से निजात मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलेगा और 11 व 12 अप्रैल को जिले में हल्की बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश से गर्मी से राहत रहेगी और वातावरण भी साफ हो जाएगा। उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए गए हैं। इसके चलते वहां नौ व 10 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है। पहाड़ों पर बारिश तो मैदानी इलाके में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसीलिए रामपुर में 11 व 12 अप्रैल को बारिश की संभावना है। हालांकि, इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। मौसम को देखते हुए कृषि विभाग ने भी किसानों के ल...