शामली, जून 9 -- सुर साहित्य चेतना मंच कांधला द्वारा 11 वाँ वार्षिक उत्सव नगर स्थित रामलीला मंडप निकट श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बड़े धूम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में शास्त्रीय संगीत व गजलों की प्रस्तुति देकर संगीतकारों ने समा बांध दिया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बीते शनिवार का रात्रि को मौहल्ला रायजादगान स्थित श्रीरामलीला मंडप भवन के प्रागण में सुर साहित्य चेतना मंच के तत्वधान में 11 वा वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर विनोद मलिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शंुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में भगवान श्री गणेश व सरस्तवी वंदना गायन के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। जिसमें सूरज वर्मा का तबला वादन,भावना सैनी द्वारा भजन और ग़ज़ल व आस्था अग्रवाल द्वारा राग मार...