लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 16 -- रेल चलाओ पलिया क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति का क्रमिक धरना के 11 वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को क्रमिक अनशन को मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। क्रमिक अनशन पर गुरुवार को कामरेड कमलेश राय, ऐपवा की जिलाध्यक्ष आरती राय के नेतृत्व में धरने पर छह लोगों ने धरने को समर्थन दिया। जिसमें सुरेश कुमार, रामसूरत, रवि प्रताप सिंह, शारदानन्द भारती, रामप्रवेश भार्गव, सुभाष भारती आदि शामिल रहे। धरने पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ऐपवा की जिलाध्यक्ष आरती राय ने कहा कि पलिया की जनता का दुर्भाग्य है कि ट्रिपल इंजन के सरकार होने और चारों तरफ विकास के नारे लगने के बाद आज क्षेत्र की जनता अंग्रेजी हुकूमत की चलाई हुई रेल को आबाद रखने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है और किसी भी जनप्रतिनिधि को फर्क नहीं पड़ रहा है। रिसाव व जल भराव...