मधुबनी, सितम्बर 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 वीं और कक्षा 12 वीं की छुटे विषयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 23 को होगी। दो विषयों की परीक्षा होगी। जिसमें हिन्दी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी। सभी संकायों के लिए यह परीक्षा होगी। रविवार और सोमवार को कलश स्थापना की छुट्टी के कारण दो दिन परीक्षा नहीं हुई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर दो पालियों में आयोजित की जा र ही है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और उत्तर पुस्तिका में विवरण भरने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वाटसन प्लस टू उवि के एचएम सतीश कुमार ने बताया...