चाईबासा, जून 24 -- फोटो संख्या 19: बैठक करते डीसी और अन्य चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के पर्यवेक्षण को लेकर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक हुई। उक्त बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिला अंतर्गत कुल 11 (पेरेन्ट 6- नोवामुंडी /सोनुआ /मंझारी /टोंटो/ तांतनगर/ कुमारडुंगी व सिस्टर 5- मनोहरपुर /गुदड़ी /मंझगांव /हाटगम्हरिया /गोईलकेरा) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के संचालन से संबंधित विविध मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए जयदीप तिग्गा ने बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं 2025-26 में कुल 11 विद्यालयों में नामांकन के लिए कुल 1671 छात्र-छात्राओं का आवेदन प्राप्त है। इसके साथ ही विद्यालयों के प्राचार्य/प्राचार्या के द...