गोपालगंज, जुलाई 16 -- थावे। थावे थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एनएच-531 पर पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान में 11 वाहन चालकों से कुल 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। थावे थाना के सामने चलाए गए इस अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की गई। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती गई और मौके पर ही चालान काटे गए। अभियान में एएसआई नीरज कुमार पांडेय समेत पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...