फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने गांव सरूरपुर में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। शुभारंभ गांव के लोगों द्वारा नारियल फोड़कर परंपरागत तरीके से किया गया। इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। इस दौरान लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आरंभ हुआ। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में विकास कार्यों की वजह से फरीदाबाद बदल गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में गांव सरूरपुर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से गलियों और सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरूरपुर से सोहना रोड तक लगभग 1.80 करोड़ रुप...