बोकारो, मई 6 -- पेटरवार। एस ड्राइव के दौरान एक मारपीट के मामलें में पिछले 11 वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे दो आरोपियों को पेटरवार पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में तेनुघाट उपकारा भेज दिया। जिन फरारी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत के रोहर गांव निवासी जितेंद्र दसौंधी और फूलन देवी के नाम शामिल है। बता दे कि रोहर गांव में वर्ष 2014 में एक मारपीट के मामलें में ये दोनों आरोपी बनाए गए थे और तभी से लेकर अभी तक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे थे। आखिरकार पेटरवार पुलिस ने 11 वर्षो से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। बता दे कि इन दोनों के विरुद्ध न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...