गाजीपुर, जून 20 -- रेवतीपुर। मंडल के उतरौली शक्ति केन्द्र पर भाजपा के विकसित भारत संकल्प चौपाल का गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अतुलनीय क्षमता के साथ सर्वांगीण विकास की ओर तेज गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व की सरकार ने विगत 11 वर्षो में बिना भेद भाव समाज के प्रत्येक वर्ग को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में अन्त्योदय लक्ष्यों की पूर्ति और देश का सम्मान व गौरव स्थापित करने का पूरा पूरा प्रयास किया गया है। देश की यह पहली सरकार है जिसने राष्ट्र हित के लिए सभी असंभव कार्यों को संभव कर दिखाया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नागरिक कर...