सिमडेगा, दिसम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वर्षों से फरार वारंटियों के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस का ऑपरेशन हंट कारगर अभियान साबित हो रहा है। शुक्रवार को एसपी एम. अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि ऑपरेशन रेड हंट के माध्यम से लगभग 136 रेड वारंट निष्पादित हो चुके हैं, जो पूर्व में करीब 300 के आसपास थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जलडेगा थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 28/14 का आरोपी सोमा गोंड, जो करीब 11 वर्षों से न्याय के पंजे से बचने का प्रयास कर रहा था, पुलिस की तत्परता से दबोच लिया गया है। बताया गया कि आरोपी सोमा गोंड पुलिस के डर से उड़ीसा के संबलपुर जिला में रह रहा था, जिसे खोजने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन पुलिस ने आखिरकार सोमा गोंड को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन रेड हंट जारी रहेगा जल्द ही 200 ...