खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता रोहित पांडे ने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की पत्रकारों को जानकारी दी। कहा कि वर्ष 2014 से 2025 तक का यह कालखंड भारत के लिए विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक स्वर्णिम युग साबित हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास के प्रतीक बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है झ्र 'जहां तकनीक है, वहां तरक्की है। तकनीक को सेवा का माध्यम बनाकर सरकार ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाया है। पहले जहां योजनाओं की राशि बिचौलियों के माध्यम से गुम हो जाती थी, वहीं अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता के...