पलामू, जून 5 -- पंडवा। 11 वर्षीय बच्चे की गुम होने की प्राथमिकी, पंडवा थाना में कराई गई है। सदर थाना क्षेत्र के सुवा निवासी कुलदीप प्रसाद ने अपने 11 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के गुम होने संबंधी आवेदन थाना को दिया है। प्रभारी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कुलदीप अपने पुत्र गौतम कुमार के गुम होने की जानकारी दी। कांड संख्या 40/2025 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आवेदन में कुलदीप प्रसाद ने कहा कि मानआहर में कुलदीप अपने पुत्र गौतम के साथ शादी समारोह में 1 जून को आया था। जयमाला कार्यक्रम के बाद पुत्र गौतम को नही देखने पर बहुत खोजबीन किया। यहां तक कि वह अपने रिस्तेदारो में भी पता करवाया परंतु वह नहीं मिला। उसके बाद 3 जून को पंडवा थाना में प्राथमिकी कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...