जामताड़ा, मई 9 -- 11 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करमाटांड़, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग ने गुरूवार को थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड़ व बिराजपुर गांव में अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की। इस दरम्यान अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने वाले 11 लोगों को पकड़ा गया। वहीं विद्युत विभाग के कनीय अभियंता शशिकांत मुर्मू के लिखित आवेदन पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या- 48/25 के अंतर्गत भारतीय विद्युत अधिनियम धारा 135/136 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं सभी पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। जिसमें बिराजपुर गांव के अलाउद्दीन अंसारी,सूफिया खातून, मंजूर अंसारी, आलम अंसारी, आसीन अंसारी,राजाउल अंसारी,रकीब मियां, उमर फारूक,मोबिन अंसारी,कलाम अंसारी एवं हेठ करमाटांड़ गांव के मनोज मंडल शामिल है। मौके पर मनोज चौधरी, मोह...