रांची, फरवरी 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र और राज्य सरकार के अंशदान द्वारा चल रही पेंशन योजनाओं के लिए सभी 24 जिलों को सोमवार को 320 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह राशि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह के लिए जारी की गई है। 11.80 लाख पेंशनधारियों के करीब 320 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस राशि में केंद्र का अंशदान 85 करोड़ और राज्य सरकार का 235 करोड़ रुपए है। इन पेंशनधारियों को चार माह बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन इसी माह जारी हो जाएगी। सितंबर तक मिली थी पेंशन राशि, अब तीन माह का एक साथ होगी जारी बता दें कि इन पेंशनधारियों को सितंबर तक की ही पेंशन मिली थी। इनके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन योजनाएं चलायी जाती हैं। पेंशन के लिए केंद...