चंदौली, जुलाई 4 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह चले चेकिंग अभियान के दौरान अलीनगर पुलिस ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ब्रिज के पास से महिला तस्करों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। शराब तस्करी के खिलाफ एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी अनन्त चन्द्रशेखर के नेतृत्व में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा और आरपीएफ चेकिंग अभियान चला रही है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित रेलवे ब्...