रामपुर, जून 26 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर ने ट्राला को सही कराने के नाम पर बीमे के 11 लाख रुपये और ट्राला दोनों को हड़प लिया। गुरुवार को तहरीर के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बाबा दीप सिंह कॉलोनी निवासी तीरथ सिंह का कहना है कि उसने डीसीबी बैंक बरेली से 17 लाख रुपये का लोन लेकर एक टाटा 18 टायरा ट्राला को खरीदा था। गाड़ी खरीदने के बाद उसे गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौलवी साहब की जियारत निवासी मोहम्मद अरशद को चलाने के लिए दे दिया था। मोहम्मद अरशद एमए ट्रांसपोर्ट के नाम से वाहनों को चलाता था। वह ट्राला को चलवाता रहा। किस्त भी अदा नहीं की। वर्ष 2020 में ट्राला में आग लग गई थी, जिसमें वह जल गया था। उसके बाद मोहम्मद अरशद ने अपने चालक रमेश चंद से थाना रामकोर्...