नई दिल्ली, जुलाई 4 -- प्यार किया तो डरना क्या... लेकिन यहां तो शादी के लिए पहले इंटरव्यू देना पड़ा, फिर बैकग्राउंड चेक हुआ, और तब जाकर आई बारी 'कबूल है' कहने की। राजस्थान में एक अनोखी और दिलचस्प शादी व्यवस्था के तहत 1900 युवकों ने अपना भाग्य आजमाया, लेकिन सिर्फ 11 ही 'वर' की कुर्सी तक पहुंच सके। ये सब हुआ राज्य सरकार के महिला सदनों की पहल पर, जहां रहने वाली उपेक्षित, उत्पीड़ित और असहाय युवतियों की जिंदगी में नए सिरे से खुशियां लाने के लिए ये खास आयोजन किया गया। जब शादी बनी 'जॉब इंटरव्यू'! अरे हां, आप गलत नहीं पढ़ रहे। यहां शादी के लिए बाकायदा आवेदन मांगे गए, फिर हुआ इंटरव्यू राउंड। जयपुर, डीडवाना, झुंझुनूं, कोटा और बारां से आए 1900 से भी ज्यादा युवकों ने अपने दस्तावेजों के साथ दूल्हा बनने की दावेदारी पेश की। इन सभी के घर-परिवार की तफ्तीश ...