प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में मंगलवार को आकाश गुप्ता को अप्रैल 2025 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने 11 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए। इनमें प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के संदीप गौड़, लोको पायलट कानपुर, अबू गुफरान अहमद, सहायक लोको कानपुर, लक्ष्मी कांत लोको पायलट कानपुर, नवनीत कुमार गुप्ता सहायक लोको पायलट कानपुर, खैमराम मीना भिंड, भालचन्द मीना सहायक सी एण्ड डब्ल्यू झांसी, संतोष कुमार जूनियर इंजीनियर झांसी, मनीष श्रीवास्तव गुड्स ट्रेन मैनेजर प्रयागराज, अंकित राय स्टेशन मास्टर मेजा रोड, गौरव कुमार ट्रेन मैनेजर खुर्जा और आकाश कुमार गुप्ता स्टेशन मास्टर बिरोही शामिल हैं। वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने बताया ...