बिहारशरीफ, जून 4 -- 11 मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान सोहसराय थाना पुलिस की तकनीकी पहल, लोगों ने जताया आभार फोटो: मुस्कान: सोहसराय थाना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा मोबाइल लौटाते थानाध्यक्ष राजमणि व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सोहसराय थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 11 खोये हुए मोबाइल को बरामद किया है। इसे बुधवार को उसके असली हकदारों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और ट्रैकिंग के जरिये मोबाइल की वर्तमान लोकेशन चिन्हित की गई। जांच में सामने आया कि कुछ मोबाइल दिल्ली और गुजरात जैसे दूर-दराज के राज्यों में इस्तेमाल किए जा रहे थे। अगर किसी का मोबाइल गुम हो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल थाना में लिखित सूचना दें। पुलिस हर संभव तकनीकी मदद से मोबाइल बरामद करने का प्रयास करती है। महीन...