रांची, मार्च 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 10 हजार शिक्षाकर्मी 11 मार्च को शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे। उस दिन संस्थानों में पठन-पाठन नहीं होगा। वहीं, 25 मार्च को विधानसभा के सामने उपवास पर रहकर भारी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी धरना देंगे। वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने इस पर निर्णय लिया है। राज्यकर्मी का दर्जा देने और महंगाई को देखते हुए अनुदान की राशि में 75 प्रतिशत बढ़ोतरी के संलेख को मंत्रिपरिषद में भेजने की मुख्य मांग को लेकर मोर्चा आंदोलनरत है। एक दिन पूर्व ही झारखंड विधानसभा के सामने मोर्चा के नेताओं ने महाधरना दिया था और सरकार को ज्ञापन सौंपा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...