नई दिल्ली, मार्च 6 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) 11 मार्च को क्रेटा एन लाइन (Creta N Line) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की सिग्नेचर डीलरशिप पहले से ही 25,000 की टोकन राशि पर बुकिंग स्वीकार कर रही है। हुंडई क्रेटा एन लाइन कुछ प्रमुख कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगी। वहीं, अब ब्रांड ने खुलासा किया है कि इंटीरियर में भी बदलाव होंगे। हुंडई ने 2024 क्रेटा एन लाइन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- विदेश में मची है इस हाइब्रिड SUV की लूट, अब भारत में आई नजर; जल्द होगी लॉन्च कंपनी क्रेटा N लाइन के केबिन के लिए ऑल-ब्लैक थीम का यूज कर रही है, जिसमें रेड अपहोल्स्ट्री और सीटों पर रेड पाइपिंग देखाई देती है। डैशबोर्ड पर अब रेड एक्सेंट और रेड एंट्री एबिएंट लाइटिंग सिस्...