अलीगढ़, जुलाई 8 -- एक पिता अपने बच्चे के लिए त्याग कर सकता है। उसकी हर ख्वाइश पूरी कर सकता है, मगर मां के बिना मातृत्व संभव नहीं है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक महिला प्रेमी के लिए अपने 11 माह के मासूम को छोड़कर चली गई। पति उसकी तलाश में अधिकारियों से गुहार लगाता रहा। इस बीच बिन मां का बच्चा दिन ब दिन बीमार होता गया। मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई तो पिता टूट गया। वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था। बोला कि अगर बच्चे की मां होती तो शायद बेटा जिंदा होता। मूलरुप से देहलीगेट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी एक युवक ई-रिक्शा चालक है। वह पिछले पांच साल से रावणटीला स्थित किराए के मकान में परिवार समेत रह रहा था। आरोप है कि एक माह पहले उसी मकान में दूसरा किराएदार आ गया। उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं। बीते 27 ...