गोड्डा, जून 26 -- बोआरीजोर, प्रतिनिधि। बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने 11 मवेशी के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार अहले सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की पिकअप वाहन से बोरियों के रास्ते मवेशी बंगाल ले जाया जा रहा है। इसके बाद गश्ती वाहन के द्वरा थाना क्षेत्र के असंबोना के पास बोआरीजोर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन संख्या जेएच 16 जे 2567 को रोककर जांच किया गया तो वाहन में 11 मवेशी को काफी क्रूरता के साथ बांध कर रखा गया था। इसके बाद जब वाहन चालक से मवेशी संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की गई तो चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद वाहन जप्त कर थाना लाया गया। वाहन में इतने कठोरता व क्रूरता से मवेशी बांध कर रखा गया था कि कई मवेशी जख्मी हो गए थे। वाहन के साथ ...