उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। जिले की जलनिकासी की ध्वस्त व्यवस्था के चलते मच्छरों की तादात तेजी से बढ़ी है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजकर निरोधात्मक कार्यवाई कराई है। मानूसन के मौसम में हुई बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसमें डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में डेंगू के मामलों में तेजी आई है। बुधवार को सिंकदरपुर सरोसी ब्लॉक के नौ, नवाबगंज के एक व शहरी क्षेत्र के दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पीड़ित मरीजों के घरों के 300 मीटर के दायरे में निरोधात्मक कार्यवाई कराई है। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक विकास वर्मा ने बताया...