खगडि़या, मई 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। आगामी 11 मई से 14 मई तक होने वाली विधानसभा वार सामाजिक न्याय परिचर्चा की सफल आयोजन को लेकर शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में प्रख्ंाड व नगर अध्यक्षों की एक बैठक मंगलवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजद प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर विधानसभा वार सामाजिक न्याय परिचर्चा की जानी है। खगड़िया जिला में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलषन राम, विधायक मो. इजहार आसफी, पूर्व विधायक एज्या यादव, चुल्हाई कामत, चंद्रमोहन पाल और नीरज सहनी भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि खगड़िया विधानसभा में 11 मई ,अलौली विधानसभा में 12 मई, बेलदौर विधानसभा में 13 मई और परबत्ता विधानसभा में 14...