सासाराम, मई 6 -- सासाराम, निज संवाददाता। जाति जनगणना व भू-सर्वे में हुई अनियमितता के खिलाफ 11 मई से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। एक करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को सीएम व राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे। इससे भी बात नहीं बनी तो चुनाव से पहले विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जाएगा। उक्त बातें जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी ने प्रेस वार्ता में कही। कहा कि सात नवंबर 2023 को जाति जनगणना विधानसभा पटल पर रखे गए। 22 नवंबर 2023 को इसे लेकर घोषणाएं हुई थी। जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। मौके पर पूनम पासवान, डॉ. शैलेश सागर, अभिषेक साकृत, संजय पांडेय, अशोक भारती, हीरालाल कुशवाहा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...