मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर 28 अप्रैल को औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव को लेकर शनिवार को आमसभा आयोजित की गई। इसमें निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय लिया गया। कर्मचारी संघ ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अप्रैल को किया जाएगा। उम्मीदवारी प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि 2 और 3 मई को निर्धारित की गई है। उम्मीदवारी प्रपत्र जमा करने के लिए 3 और 5 मई का समय दिया गया है। उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 7 मई रखी गई है। 11 मई को मतदान होगा। 11 मई को 3 बजे के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...