देवघर, अप्रैल 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर के सभागार में सोमवार को सेवार्थ की बैठक साधना झा की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें सेवार्थ द्वारा बाजला चौक के निकट अपोलो क्लिनिक देवघर में आगामी 11 मई 2025 को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन का लक्ष्य 101 पूरा करते हुए सफल आयोजन कराने व 27 अप्रैल को शहर के 12 जगहों पर प्याऊ उद्घाटन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। सर्वप्रथम सेवार्थ के संयोजक प्रो. रामनंदन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने दोनों कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सेवार्थ गठन के बाद से एक मात्र लक्ष्य सेवा करना ही है के तहत सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपोलो की ओर से सभी ब्लड डोनर को कैप और टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। साथ ही अतिथियों को फर्स्ट एड बॉक्स भी दिया ज...