मुंगेर, मई 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय नयागांव स्थित संतमत सत्संग आश्रम में आगामी 11 मई (रविवार) को वैशाख शुक्ल चतुर्दशी पर सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस की 141वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी जाएगी। जंयती समारोह की शुरूआत आश्रम परिसर में प्रभात फेरी जुलूस निकेली, जो शहर के मुख्य बाजारों से गुजरेंगी। इसके बाद आश्रम परिसर में सत्संग, प्रवचन, भजन, सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी आश्रम के प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज सर्वधर्म समन्वयकारी के महान संत थे। यही कारण है कि उनके परम पावन जयंती के अवसर पर सभी धर्म के लोग भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह की सफलता के लिए के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन...