सहारनपुर, मई 5 -- देवबंद। देवीकुंड स्थित श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर में ब्राह्मण त्यागी समाज की बैठक में 11 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया जो कि नगर एवं देहात में पहुंच लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण देंगी। रविवार को आयोजित बैठक में शुभम वत्स, वासुदेव भारद्वाज, अतुल पाराशर और दुष्यंत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों से भी बड़ी संख्या में ब्राह्मण और त्यागी समाज के लोग शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देंगे। मनोज भारद्वाज और आशीष शर्मा, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शिवम शर्मा, अजय शर्मा, रुद्र त्यागी व अपूर्व शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश शर्मा और संचालन रोहित कौशिक ने क...