दुमका, मई 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। 20 वीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 141वीं पावन जयंती 11 मई को मनाई जाएगी। इस अवसर पर महर्षि मेंही आश्रम पुषारो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महर्षि मेंही आश्रम पुषारो के व्यवस्थापक अरण्यानंद भिक्षु ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः काल में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे दुमका नगर में भ्रमण करेगी और आश्रम पहुंचेगी। पुष्पांजलि और संत गुरु विनती: शोभा यात्रा के बाद पुष्पांजलि और संत गुरु विनती का कार्यक्रम होगा। विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा। अपराह्न कालीन संतमत सत्संग और प्रवचन का कार्यक्रम होगा जिसमें श्रद्धालुओं को महर्षि मेंही परमहंस महाराज की शिक्षाओं के बारे में बताया जाएगा।भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा जिसमें श्रद...