अररिया, मई 9 -- जमुई। जिले में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त जमुई सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी व केन्द्राधीक्षक के साथ समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में बैठक कर कई बिन्दुओं पर बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त ने इसके सफलता के लिए वीक्षक व केन्द्राधीक्षक को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने कर निर्देश दिया । सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षार्थी का फिक्सिग जांच कराई जाऐगी। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही केन्द्र पर पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिया कि...