रामपुर, मई 10 -- क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर 11 मई को अखंड रामायण एवं 12 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के गांव चंदेन स्थित शिव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित महेश शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्णिमा के मौके पर 11 मई को मंदिर परिसर में अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा। जबकि 12 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...