बक्सर, मई 3 -- बक्सर, हिप्र। कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा आगामी 11 मई को एकल पाली में आयोजित होगी। यह परीक्षा दोपहर 12 से 02 बजे तक होगी। राज्य के विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 02/2022 अंतर्गत कार्यालय परिचारी की परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य ने भाग लिया। इस दौरान परीक्षा को कदाचारमुक्त व सफलतापूर्वक संचालित कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, केन्द्र प्रेक्षक व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ परीक्षा केंद्र को टैग कर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट-सह- गश्ती दल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति ...