गढ़वा, फरवरी 20 -- केतार, प्रतिनिधि। मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर के प्रांगण मे चल रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान गुरुवार को 11 अनाथ बेटियों की सामूहिक शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ कराई गई। कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के लोगों का स्वागत करते हुए द्वार पूजा की रस्म अदा की गई। विवाह मंडप में शतचंडी महायज्ञ के यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज और वृंदावन से पधारी भागवत कथावाचिका देवी प्रतिभा मुख्य रूप से मौजूद थी। विवाह के बाद उपहार के साथ बेटियों को नम आंखों से विदाई दी गई। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रमोद कुमार और उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी के अलावा प्रमोद शुक्ला और उनकी धर्मपत्नी शारदा देवी ने कन्यादान किया। शादी समारोह में शामिल लोगों ने नवदंपति को उनके सुखमय जीवन की मंगलकामना करते हुए उन्हें बधाई दी। गाजे बाजे के ...