लखीसराय, अगस्त 25 -- चानन, निज संवाददाता। लंबे समय के बाद चानन में सीएचसी की सौगत तो राज्य सरकार द्वारा मिल गई है। लेकिन डॉक्टरों की कमी से स्थिति ठीक नहीं है। तीस बेड वाले सीएचसी रामपुर 11 बजे लेट नहीं दो बजे भेंट नहीं के तर्ज पर संचालित हो रहा है। अगर आप 2 बजे इलाज के लिए यहां आते हैं, तो प्राथमिक उपचार भी संभव नहीं है। ऐसे में सरकार कस तमाम दावा यह महज कागजों में सिमट कर रह गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार के दिन में 1:50 मिनट पर अस्पताल पहुंचा तो पाया कि सभी कांउटर बंद पड़ा हुआ है। दोपहर के बाद शिफ्ट में काम कर रहे एएनएम सीता कुमारी, तनुजा कुमारी के अलावा स्टोर रूम में कुमारी निशा कोल्ड चैन में पूजा कुमारी, सबिता कुमारी मौजूद थी। जबकि ओपीडी, दवा कांउटर पूर्णतः सूना पड़ा था। दो बजे के बाद भंडार की सुनीता देवी इलाज के लिए पहुंची तो...