देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में शुक्रवार को एक परीक्षार्थी 11 बजे परीक्षा केंद्र पहुंची। निर्धारित समय से ढाई घंटा विलंब से पहुंचने पर उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। वहीं दोनो पालियों में कुल 506 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सलेमपुर क्षेत्र के राजनयन इंटर कालेज पांडेयपार में एक परीक्षार्थी को सुबह की पाली में केंद्र पर पहुंचने विलंब हो गया। वह केंद्र पर पहुंची तो केंद्र व्यवस्थापक ने कंट्रोल रूम से परामर्श किया। कंट्रोल रूम प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने घड़ी देखी तो 11 बजे से अधिक हो गया था। उन्होंने ढाई घंटे की देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थी को प्रवेश देने से मना कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक को बोर्ड की नियमावली के अनुसार कार्रवाई करने की सलाह दी। वहीं बोर्ड परीक्षा में सुबह की ...